कंप्यूटर पर सॉफ्टवेर, हार्डवेयर या डेटा के प्रयोग के दौरान पालन किये जाने वाले नियम और दिशानिर्देशों को प्रोसीजर (Procedure) कहते है|
किसी भी इनफार्मेशन सिस्टम के पांच खण्डों में से एक खंड ‘प्रोसीजर’ है|
सामान्य तौर पर किसी भी कंप्यूटर सॉफ्टवेर, हार्डवेयर या सिस्टम को चलाने के लिए जरुरी प्रोसीजर, उसके साथ आने वाली मैनुअल में लिपिबद्ध होते है, और उपयोगकर्ता को उस मैन्युअल में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य करना होता है|