वे साधन जिसके माध्यम से कंप्यूटर उपयोगकर्ता को उसके दिए गए निर्देशों का संप्रेषित करता है “आउटपुट डिवाइस” कहलाते है।
कंप्यूटर में निम्न आउटपुट डिवाइस हो सकते है:
1. मॉनिटर / डिस्प्ले स्क्रीन (Monitor/Display)
2. प्रिंटर (Printer)
3. स्पीकर (Speaker)
4. इयरफोन (Earphone)
5. हेडफोन (Headphone)
6. प्रोजेक्टर (Projector)
7. लाइट इंडिकेटर (Light indicater)
8. ग्राफ़िक्स प्लॉटर (Graphics Plotter)
इत्यादि