रोम मेमोरी क्या होती है?

ROMchip

कंप्यूटर में रोम मेमोरी किसे कहते है?

ROM – Read Only Memory (रीड ओनली मेमरी)

  • रीड ओनली मेमोरी का अर्थ है – वह मेमोरी, जिस पर लिखा नहीं जा सकता उसे सिर्फ पढ़ा जा सकता है|
  • इस प्रकार की स्मृति स्थिर होती है, यानि विद्युत् आपूर्ति न रहने पर भी इस पर लिखा डाटा बना रहता है|
  • इस प्रकार की मेमोरी पर निर्माण के दौरान ही डाटा सहेज लिया जाता है, जो उस पर स्थाई रूप से संगृहीत रहता है|
  • किसी कंप्यूटर को चालू करने के लिए आवश्यक निर्देश रोम मेमोरी में संगृहीत रखे जाते है, इस आपरेशन के बूटस्ट्रैप के रूप में जाना जाता है|
  • इस प्रकार की मेमोरी को कंप्यूटर के अलावा कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों में भी इस्तेमाल किया जाता है, जैसे वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन इत्यादि

रोम मेमोरी के प्रकार?

रोम मेमोरी के फायदे?