कंप्यूटर में बूटस्ट्रैपिंग किसे कहते है?

booting

बूटस्ट्रैपिंग का सामान्य अर्थ ऐसे किसी भी कार्य से होता है, जो बिना किसी बाहरी इनपुट के प्रारंभ हो जाता है|

कंप्यूटर में बूटस्ट्रैपिंग:

  • कंप्यूटर के प्रारंभ होने पर बिना किसी कार्यवाही के बुनियादी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर की मेमोरी में लोड करने की प्रक्रिया को बूटस्ट्रैपिंग कहते है|
  • इस आम तौर पर बूटिंग भी कहा जाता है|
  • कंप्यूटर के चालू होने के दौरान यह प्रक्रिया दोहराई जाती है|