इंटरनेट ब्राउजर एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होता है, जिसके माध्यम से www ( वर्ल्ड वाइड वेब ) यानी इंटरनेट से जानकारियां हासिल होती है , पेश की जाती है और प्रसारित की जाती है |
यह जानकारी जिन स्त्रोतों से आती है उन्हें URL यानि यूनिफार्म रिसोर्स आइडेंटीफायर कहते है |
मोजिला फायरफॉक्स , इंटरनेट एक्सप्लोरर , गूगल क्रोम , ओपेरा और सफारी कुछ प्रमुख ब्राउजर है | अब तक इनके कई वर्जन लान्च किये जा चुके है |
दुनिया का सबसे पहला ब्राउजर टिम बर्नर्स ली ने सन् 1990 में नेक्स्ट कंप्यूटर के लिए विकसित किया था |
दुनिया के पहले व्यापक रूप से प्रचलित और लोकप्रिय वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को माइक्रोसॉफट ने 1995 में डेवलप किया था, हालाकि अब प्रतिस्पर्धियों के सामने इंटरनेट एक्सप्लोरर पिछड गया है |
गूगल क्रोम भारत में सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउजर है।
हालाकि मोबाइल की बात करें तो भारत में यूसी ब्राउजर (UC Browser) बहुत लोकप्रिय है लेकिन ये अभी मोबाइल फोन्स के लिए ही उपयोग हो रहा है |