हार्ड डिस्क की मुख्य विशेषताएं ( Main Features Of a Hard Disk)
- हार्डडिस्क, 90 मिमी॰ व्यास वाली वृतीय डिस्क होती है जिसके एक पाश्र्व पर विद्युत चुंबकीय कणों की चढी हुई होती है।
- डिस्क पर डाटा राइट अथवा उसमें से डेटा रीड हेतु रीड/राइट हैड प्रयोग किया जाता है।
- डिस्क का आवश्यक सैक्टर छाँटने के लिए उसे एक हैड एक्युरेटर के द्वारा आगे-पीछे दिशाओं में गतिमान किया जाता है।
- डिस्क के केन्द्र में एक हब लगाया जाता है जिसके माध्यम से स्टैपर मोटर डिस्क को घुमाती है।
- हार्डडिस्क तथा इसकी ड्राइवर इकाई को एक धुल रोधी खोल में बन्द रखा जाता है।
- HDD को CPU से संयोजित करने के लिए केबल तथा संयोजक प्रयोग किये जाते हैं।