Co processor (कोप्रोसेसर)
- सुपर कम्प्यूटर से मुख्य CPU के साथ प्रयुक्त अन्य सहायक CPU, कोप्रोसेसर कहलाती है।
- मुख्य माइक्रोप्रोसैसर तथा सहायक माइक्रोप्रोसैसर की संरचना में कोई अन्तर नहीं होता।
- इन्टैल पैन्टियम-3 एवं पैन्टियम IV का उपयोग मुख्य माइक्रोप्रोसैसर तथा कोप्रोसेसर के समान रूप में किया जाता है।