कंप्यूटर डेटाबेस में प्राथमिक कुंजी (Primary Key) किसे कहते है ?
- किसी भी डेटाबेस टेबल के प्रत्येक रिकॉर्ड को विशिष्ट रूप से पहचानने का कार्य करने वाले स्तंभ को ‘प्राइमरी की’ या ‘प्राथमिक कुंजी’ कहा जाता है|
- उसकी वैल्यू डेटाबेस टेबल में उपलब्ध हर रिकॉर्ड के लिए यह अलग अलग होती है|
- किसी डेटाबेस में एक और सिर्फ एक ‘प्राथमिक कुंजी’ का होना अनिवार्य है|
- उदहारण: स्कूल में छात्रों के डेटाबेस में विद्यार्थियों का ‘रोल नंबर’ उनकी ‘प्राइमरी कुंजी’ होगा|