उत्तर : स्पैम (Spam)स्पैम किसे कहते है ?
- किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सन्देश प्रणाली जैसे ईमेल, चैट, वेब चर्चा समूह, या अन्य प्रकार से किसी को अनचाहे सन्देश को ‘स्पैम‘ कहते है, और इनको भेजना “स्पैमिंग” कहलाता है|
- इन स्पैम संदेशों को थोक में भेजा जाता है, ये बिना मांगे या बुलाये आ जाते है, जिसमे प्राय विज्ञापन भरे होते है|
- वर्ष 2011 में स्पैम संदेशों के लिए अनुमानित आंकड़ा करीब सात खरब है|