रोम मेमोरी के प्रकार

Amiga_1200_Kickstart_3.0_ROMs

रोम (ROM) मेमोरी के कुछ प्रकार निम्न है:

  1. MROM : Masked ROM ( मास्क्ड रोम )
    • डाटा पहले से प्रोग्राम किया रहता है|
    • इनकी कीमत बहुत कम होती है|
  2. PROM : ProgrammableROM (प्रोग्रामेबल रोम)
    • इसे एक उपयोगकर्ता द्वारा केवल एक बार संशोधित किया जा सकता|
    • उपयोगकर्ता एक खाली PROM खरीदता है और एक PROM प्रोग्राम का उपयोग कर वांछित सामग्री इस पर लिख सकता है |
    • PROM के अंतर छोटे फ्यूज होते है, जिन्हें प्रोग्रामिंग के दौरान जला कर खोल दिया जाता है|
    • इस पर केवल एक बार ही लिखा जाता है और उसे फिर मिटाया नहीं जा सकता|
  3. EPROM(Erasable and Programmable ROM)
    • इसे यदि 40 मिनट तक पराबैंगनी प्रकाश के अन्दर रखा जाए, तो इस पर लिखे हुए डाटा को मिटाया जा सकता है|
    • इस पर नया डाटा फिर से लिखा या प्रोग्राम किया जा सकता है|
  4. EEPROM(Electrically Erasable and Programmable Read Only Memory)
    • इस मेमोरी को लगभग 10,000 तक बार बार नया डाटा लिखने के लिए प्रयोग किया जा सकता है|
    • इसमें नया डाटा प्रोग्राम करने या मिटने में बहुत की कम समय लगता है (4  से 10 मिलिसेकंड)