मदरबोर्ड (Motherboard)

Motherboard
परिचय —:

  • कम्प्यूटर की वह PCB जिस पर पर्सनल कम्प्यूटर की CPU, RAM, ROM,मेमोरी डिकोडर,  डिस्प्ले कन्ट्रोलर,  टाइमर/काउंटर आदि स्थापित किये जाते है, मदरबोर्ड कहलाती है।
  • इससे संयोजित अन्य सभी सहायक बोर्ड,  डाटरबोर्ड कहलाते हैं।
    IBM कम्पनी के कम्प्यूटर में मदरबोर्ड को सिस्टम बोर्ड कहा जाता है तथा  डाटरबोर्ड को एक्सपैंन बोर्ड कहा जाता है।
  • बाजार में अनेक प्रकार के मदरबोर्ड उपलब्ध हैं जिनमें से इन्टैल चिपसैट और  VIA चिपसैट अधिक प्रचालित हैं।

पावर सप्लाई SMPS Power Supply

पावर सप्लाई SMPS Power Supply

  • कंप्यूटर को काम करने के लिए बिजली की जरुरत होती है।
  • जिसके लिए एक पावर युक्ति का प्रयोग करते है जिसको एसएमपीएस कहते हैं .
  • यह कंप्यूटर में उसके पार्ट्सो को उनकी जरूरत के हिशाब से पावर की supply देता है।
  • इसकेे अलावा  कम्प्यूटर में कहीं पर शॉर्ट सर्किट या कम्प्यूटर के  ओवरलोड होने पर बंद होकर कम्प्यूटर की रक्षा भी करता है।
  •  कम्प्यूटर को सप्लाई Software के द्वारा बन्द  (Shut-Down) भी किया जा सकता है।