पर्सनल कम्प्यूटर क्या है ?

पर्सनल कम्प्यूटर
• ये माइक्रो कम्प्यूटर होते हैं जो किसी घर या व्यक्तिगत अथवा छोटे समूह के द्वारा कार्य में लाए जाते हैं |
• ऐसे कम्प्यूटरों को बनाने के लिए माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) का कार्य मुख्य रूप से होता है|
• पर्सनल कम्प्यूटर का निर्माण विशेष क्षेत्र तथा उनके कार्य को ध्यान में रखकर किया जाता है | उदाहरण के लिए- घरेलू कम्प्यूटर या कार्यालय में प्रयोग होने वाले कम्प्यूटर |

पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य कार्यो में ..

• बच्चे गेम खेलने में इनका प्रयोग कर सकते हैं|
• इनका प्रयोग इन्टरनेट के लिए किया जा सकता है |
• शब्द , गणनाओं का प्रयोग करने में किया जा सकता है|

इनके कुछ व्यवसायिक कार्य भी है , जो निम्नलिखित हैं -:
a). इसमें डिजाइनिंग करना
b). सेल्स, इन्वेन्ट्री तथा प्रोडक्शन कन्ट्रोल करना
c). स्प्रेडशीट कार्य (Office)
d). अकाउन्टिंग
e). सॉफ्टवेयर निर्माण करना भी पर्सनल कम्प्यूटर में आता है |
f). वेबसाइट डिजाइनिंग |
g). सांख्यिकी गणना आदि कार्य पर्सनल कम्प्यूटर के द्वारा प्रमुख रूप से किया जा सकता है |

फोटोशॉप क्या है ?

फोटोशॉप परिचय

  • यह Adobe कम्‍पनी द्वारा बनाया गया है,
  • Photoshop नाम आते ही कई प्रकार के अनोखे चिञ दिमाग में आने लगते हैं, और यह सही भी है
  • फोटोशॉप दुनिया में Digital Imaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसे Popular Softwere है,
  • फोटोशॉप से कई Incredible तस्‍वीरें बनायी जा सकती है, और बनायी भी जा रही है.
  • अगर आपके अन्‍दर एक कलाकार छिपा है तो Photoshop आपके लिये अनन्‍त संभावनाओं की दुनिया है,
  • दुनियाभर में Photoshop के द्वारा बहुत से लोग Businessभी कर रहे है, और जिससे उनकी अच्‍छी खासी कमाई भी हो रही हैं।
  • अगर आप एक Professional फोटोग्राफर हैं, और आपका हाथ फोटोशॉप में साफ हो जाता है तो आपके लिये रोजगार के कई अवसर हो सकते हैं या आप घर बैठे अपना Business शुरू कर सकते हैं।