इनफार्मेशन सिस्टम (IS) किसे कहते है?

व्यवस्थित रूप से सूचनाओं के संग्रहण, व्यवस्थापन, भण्डारण और आदान-प्रदान के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और नेटवर्क उपकरणों से बने तंत्र को इनफार्मेशन सिस्टम या सुचना प्रणाली कहते है।

विश्व भर में लोग, कंपनियाँ व संस्थाएं अपने लिए उपयोगी डेटा और जानकारियों को एकत्र करने, सँभालने और उसका उपयोग करने के लिए इनफार्मेशन सिस्टम का प्रयोग करती है।

उदाहरण: भारत में रेल टिकट बुकिंग की व्यवस्था को सँभालने के लिए उपलब्ध irctc.co.in वेब सेवा

अपलोडिंग और डाउनलोडिंग किसे कहते है?

अपलोडिंग : जब हमारे कंप्यूटर से किसी भी प्रकार का डाटा इंटरनेट के माध्यम से किसी अन्य सर्वर पर जाता है, इसे अपलोडिंग कहते है|

उदाहरण के लिए – यदि हम अपने फोटो फेसबुक पर डाल रहे है तो, कहा जायेगा कि हम अपने फोटो फेसबुक पर अपलोड कर रहे है|


डाउनलोडिंग : इसी प्रकार इंटरनेट से किसी भी प्रकार के डाटा का कंप्यूटर पर आना डाउनलोडिंग कहलाता है|

उदहारण के लिए – यदि हमें किसी ने ईमेल पर कोई फाइल भेजी है और उस फाइल को हम अपने कंप्यूटर पर सहेज रहे है, तो कहा जाएगा कि आपने वह फाइल अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर ली|