कंप्यूटर के मुख्य भाग कौन कौन से होते है?

कंप्यूटर अपने आप में एक साथ काम कर रहे कई भागों की प्रणाली है, इसके मुख्य भाग निम्न है:

  1. सिस्टम इकाई (system unit)
  2. इनपुट आउटपुट डिवाइस (input output devices)
  3. भण्डारण इकाई (storage unit)
  4. संचार (communication)

सिस्टम इकाई ( system unit) – इसे ‘सिस्टम कैबिनेट’ भी कहा जाता है, कंप्यूटर के मुख्य भाग इसके अन्दर लगे हुए होते है, जैसे प्रोसेसर, रेम, मदरबोर्ड इत्यादि

इनपुट आउटपुट डिवाइस (input output device) – कंप्यूटर के प्रयोगकर्ता से इनपुट लेने और उसे आउटपुट दिखाने के लिए प्रयोग होने वाले यंत्र इस श्रेणी में आते है, जैसे कीबोर्ड, माउस, टचपेड, स्कैनर, मॉनिटर, प्रिंटर इत्यादि

भण्डारण इकाई (storage unit) – कंप्यूटर के साथ जुडी वह मेमोरी इकाई जिसमे कंप्यूटर का सभी डाटा सहेज कर रखा जाता है, जैसे हार्ड डिस्क, सी.डी., फ्लोपी डिस्क, पेन ड्राइव, बाहरी हार्ड डिस्क, डी.वी.डी. इत्यादि

संचार –  किसी कंप्यूटर को अन्य कंप्यूटर और इंटरनेट से जोड़ने के लिए प्रयोग में आने वाले यंत्र इस श्रेणी में आते है, जैसे मॉडेम, वाई फाई रिसीवर इत्यादि

कंप्यूटर के चार प्रकार कौन कौन से है?

कंप्यूटर मुख्यतः चार प्रकार के होते है?

  1. सुपर कंप्यूटर (Super Computer)
  2. मेनफ़्रेम कंप्यूटर (Mainframe Computer)
  3. मिनी कंप्यूटर (Mini Computer)
  4. माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer )

सुपर कंप्यूटर – सबसे शक्तिशाली, सिर्फ बड़े और सरकारी संस्थानों में की प्रयोग होते है| 

मेनफ़्रेम कंप्यूटर  सुपर कंप्यूटर जितने शक्तिशाली तो नहीं परन्तु बड़े व्यापारिक संस्थानों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले इन कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता काफी अधिक होती है| इन्हें बड़े वातानुकूलित कमरों में रखा जाता है और बड़े बड़े इनफार्मेशन सिस्टम द्वारा प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग किया जाता है|

मिनी कंप्यूटर – सामान्य व्यक्तिगत कंप्यूटर से क्षमता और आकार में बड़े इन कंप्यूटर का कंपनियों और कई संस्थानों में विशेष कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है| 

माइक्रो कंप्यूटर – सबसे अधिक प्रयोग में आने वाले पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, डिजिटल सहायक उपकरण इत्यादि सभी इस श्रेणी में आते है| इनकी प्रोसेसिंग क्षमता और आकार अन्य सभी प्रकार के कंप्यूटर से कम होती है|