कंप्यूटर में सी.पी.यु.(CPU) का क्या कार्य है?

सी. पी. यु. (CPU) का पूरा नाम है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट – Central Processing Unit.

CPU  कंप्यूटर का मुख्य भाग है, इसे आप कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कह सकते है, इसका कार्य है कंप्यूटर पर आने वाले इनपुट और निर्देशों को प्रोसेस करना।

कंप्यूटर की यह यूनिट अंकगणित, तार्किक, नियंत्रण से जुड़े कार्य, इनपुट कार्य, आउटपुट कार्य संपन्न करती है। इसे आम तौर पर प्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है।

इसे कंप्यूटर में मदर बोर्ड पर लगाया जाता है और मदर बोर्ड के माध्यम से ही कंप्यूटर के अन्य घटक एक दूसरे से जुड़े होते है।

CPU के मुख्य घटक:
1. ALU – अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic Logic Unit)
2. प्रोसेसर रजिस्टर
3. नियन्त्रण इकाई ( Control Unit)

ऑप्टिकल डिस्क किसे कहते है, उदाहरण के साथ

डाटा के इलेक्ट्रॉनिक रूप में भण्डारण के लिए उपलब्ध ऐसा माध्यम जिसमे कम क्षमता की लेज़र किरणों से डाटा को लिखा और पढ़ा जा सकता है|

यह आम तौर पर सपटी व गोलाकार होती है, और उसका निर्माण polycarbonate के उपयोग से किया जाता है|

उदाहरण : कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disk)