अपलोडिंग और डाउनलोडिंग किसे कहते है?

अपलोडिंग : जब हमारे कंप्यूटर से किसी भी प्रकार का डाटा इंटरनेट के माध्यम से किसी अन्य सर्वर पर जाता है, इसे अपलोडिंग कहते है|

उदाहरण के लिए – यदि हम अपने फोटो फेसबुक पर डाल रहे है तो, कहा जायेगा कि हम अपने फोटो फेसबुक पर अपलोड कर रहे है|


डाउनलोडिंग : इसी प्रकार इंटरनेट से किसी भी प्रकार के डाटा का कंप्यूटर पर आना डाउनलोडिंग कहलाता है|

उदहारण के लिए – यदि हमें किसी ने ईमेल पर कोई फाइल भेजी है और उस फाइल को हम अपने कंप्यूटर पर सहेज रहे है, तो कहा जाएगा कि आपने वह फाइल अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर ली|

नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है, कौनसा है ?

वह प्रिंटर जिसमें छपाई के लिए स्याही वाला रिबन पन्नों के ऊपर चोट नहीं करता, नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर कहलाता है| इन प्रिंटर में छपाई के लिए स्प्रे व अन्य इलेक्ट्रॉनिक तकनीक का प्रयोग किया जाता है|

नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर के उदाहरण:

  1. इंक-जेट प्रिंटर
  2. लेज़र प्रिंटर

इम्पैक्ट-प्रिंटर के उदाहरण:

  1. डॉट-मैट्रिक्स
  2. डेज़ी-व्हील
  3. ड्रम