ऑपरेटिंग सिस्टम को ‘रेम’ में लोड करने का कार्य कौन करता है?

किसी भी कंप्यूटर में बूटिंग यानि उसके प्रारंभ होने पर उसके ऑपरेटिंग सिस्टम का रेम में लोड होना आवश्यक है, यह कार्य कौन करता है?

उत्तर : Bootstrap Loader (बूट स्ट्रेप लोडर)

ऑपरेटिंग सिस्टम को 'रेम' में लोड करने का कार्य कौन करता है?

  • इसे ‘बूट लोडर’ या ‘बूट मेनेजर’ के नाम से भी जाना जाता है|
  • जब एक कंप्यूटर संचालित-अप या फिर आरंभ होता है , मूल इनपुट / आउटपुट सिस्टम (BIOS) कुछ प्रारंभिक परीक्षण करता है , और फिर मास्टर बूट रिकॉर्ड (एमबीआर) जहां बूट लोडर रहता है, पर नियंत्रण हस्तांतरण कर देता है|

कंप्यूटर बूटिंग क्या होती है ?

कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?

cold boot से क्या तात्पर्य है? 

>

विंडो फाइल नाम में इन अक्षरों की अनुमति नहीं है|

माइक्रोसॉफ्ट विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में आप जब भी किसी फाइल को कोई नाम देते है, तो इन में से किसी भी अक्षर का प्रयोग नहीं कर सकते, ये अक्षर आरक्षित वर्ण (Reserved Characters) कहलाते है|

विंडोज फाइल नाम के रिजर्व्ड करैक्टर:

  1. < (less than)
  2. > (greater than)
  3. : (colon)
  4. ” (double quote)
  5. / (forward slash)
  6. \ (backslash)
  7. | (vertical bar or pipe)
  8. ? (question mark)
  9. * (asterisk)

रिजर्व्ड करैक्टर