माइक्रोसॉफ्ट विंडो में कौन कौन से फाइल सिस्टम है?

माइक्रोसॉफ्ट विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में निम्न फाइल सिस्टम उपयोग होते है:

  1. FAT – File Allocation Table (फाइल आवंटन तालिका)
  2. NTFS – New Technology File System (नवीन तकनीकी फ़ाइल प्रणाली)
  3. exFAT – Extended File Allocation Table (विस्तारित फ़ाइल आवंटन तालिका)

कंप्यूटर फाइल कितने प्रकार की होती है?

आपने कंप्यूटर में सामान्यतः डॉक्यूमेंट, mp3, ऑडियो, विडियो, एक्सेल शीट, फोटो, नोटपैड इत्यादि प्रकार की फाइल देखी होंगी|

कंप्यूटर में अनगिनत प्रकार के फाइल फॉर्मेट हो सकते है और यह निश्चित कर पाना आसान नहीं है कि कंप्यूटर में कितने प्रकार की फाइल होती है|

>> जानिए कंप्यूटर की विभिन्न फाइल फ़ॉर्मेट के बारे में

कई बार हमें अपने कंप्यूटर पर फाइलों के साथ उनका फ़ॉर्मेट नजर नहीं आता, क्यों कि विंडोज़ एक्सप्लोरर की सेटिंग में फ़ॉर्मेट छुपाने  का विकल्प चुना हुआ होता है|

कैसे फाइल फ़ॉर्मेट दिखाने के विकल्प को सक्रिय करें?

  1. कंप्यूटर पर विंडोज़ एक्सप्लोरर में टॉप रिबन मेनू पर View टैब में जाएँ
  2. “File name extensions”  के चेक बॉक्स को चुन लें

  3. इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की सभी फाइलों के साथ उनके फ़ॉर्मेट (एक्सटेंशन) नजर आने लगेगा|

आप कंप्यूटर पर पाए जाने वाले अत्यधिक फाइल फॉर्मेट की सूची निम्न वेब पृष्ठ पर देख सकते है:

http://www.ace.net.nz/tech/TechFileFormat.html