सामान्य उद्देश्य और विशेष उद्देश्य सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है?

कंप्यूटर प्रयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग किये जाने वाले एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है

  1. सामान्य उद्देश्य (general purpose software)
  2. विशेष उद्देश्य (special purpose software)

उन सॉफ्टवेयर को “सामान्य उद्देश्य सॉफ्टवेयर” या बेसिक एप्लीकेशन कहा जाता है जिनका उपयोग कंप्यूटर प्रयोग करने वाले सभी प्रकार के लोगों द्वारा किया जाता है, जैसे नोटपैड, वर्ड डॉक्यूमेंट, मीडिया प्लेयर, इंटरनेट ब्राउज़र इत्यादि

विशेष उद्देश्य सॉफ्टवेयर” या एडवांस एप्लीकेशन उन सॉफ्टवेयर को कहा जाता है, जिनका उपयोग कुछ विशेष प्रकार के कार्यों को संपन्न करने के लिए विशिष्ट कौशल वाले लोगों द्वारा ही किया जाता है, जैसे वेब डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर, ग्राफ़िक्स डिजाइन सॉफ्टवेयर इत्यादि

कंप्यूटर में मेमोरी(स्मृति) की क्या इकाई होती है?

कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के डेटा को सहेजने और प्रोसेस करने के लिये मेमोरी(स्मृति) की आवश्यकता होती है।

कंप्यूटर में उपलब्ध विभ्भिन अवयवों की डेटा सहेजने और हस्तांतरण करने की अलग अलग क्षमता होती है, इन क्षमताओं को नापने और उल्लेख करने के लिए हमें कंप्यूटर मेमोरी इकाई की आवश्यकता होती है।

कंप्यूटर और उसी प्रकार के यंत्रों में मेमोरी को नापने के लिए निम्न इकाइयां उपलब्ध है:
1. बिट (b)- मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट, इसकी दो अवस्थाएं होती है – चालू और बंद
2. निबल – 4 बिट मिल कर एक निबल
3. बाइट (B)- 8 बिट मिल कर एक बाइट
4. किलोबाइट (KB) – 1024 बाइट
5. मेगाबाइट (MB) – 1024 किलोबाइट
6. गीगाबाइट (GB) – 1024 मेगाबाइट
7. टेराबाइट (TB) – 1024 गीगाबाइट
8. पेटाबाइट (PB) – 1024 टेराबाइट

image