एन्ड यूजर (end user) किसे कहते है?

किसी भी कंप्यूटर या इनफार्मेशन सिस्टम के अंतिम उपयोगकर्ता को आम बोलचाल की भाषा में “एन्ड यूजर” कहा जाता है।

ये वे लोग होते है जो किसी भी सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर सिस्टम के पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद उसका उपयोग करते है। कोई भी सॉफ्टवेयर इन लोगों की जरूरतों को ध्यान रख कर ही बनाया जाता है।

उदाहरण: irctc.co.in की ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग वेब सेवा भले ही भारतीय रेल द्वारा उपलब्ध करवाई गयी है, लेकिन इस वेब सेवा के “एन्ड यूजर” वे उपयोगकर्ता है जो इस सेवा के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करवाते है।

इनफार्मेशन सिस्टम (IS) किसे कहते है?

व्यवस्थित रूप से सूचनाओं के संग्रहण, व्यवस्थापन, भण्डारण और आदान-प्रदान के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और नेटवर्क उपकरणों से बने तंत्र को इनफार्मेशन सिस्टम या सुचना प्रणाली कहते है।

विश्व भर में लोग, कंपनियाँ व संस्थाएं अपने लिए उपयोगी डेटा और जानकारियों को एकत्र करने, सँभालने और उसका उपयोग करने के लिए इनफार्मेशन सिस्टम का प्रयोग करती है।

उदाहरण: भारत में रेल टिकट बुकिंग की व्यवस्था को सँभालने के लिए उपलब्ध irctc.co.in वेब सेवा