- कम्प्यूटर वायरस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कोड है, जिसका उपयोग कम्प्यूटर में समाहित सूचनाओं को ख़राब या समाप्त करने के लिए होता है|
- इसे कम्प्यूटर प्रोग्राम में किसी टेलीफोन लाइन से दुर्भावनाश प्रेषित किया जा सकता है |
- इस कोड से गलत सूचनाए मिल सकती हैं ,एकत्रित जानकारी नष्ट हो सकती है तथा यदि कोई कम्प्यूटर किसी नेटवर्क से जुडा है, तो इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुडे होने के कारण यह वायरस सम्पूर्ण नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है |
- फ्लॉपियों ,पेनड्राईवों आदि के आदान-प्रदान से भी वायरस के फैलने का डर रहता है |
- ये महीनों , सालों तक बिना पहचाने गए ही कम्प्यूटर में पडे रह सकते हैं और उसे हानि पहुँचा सकते हैं
- इसकी रोकथाम के लिए इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा व्यवस्था विकसित की गयी है |
- कुछ मुख्य कम्प्यूटर वायरस हैं -:
(1) माइकेलेएंजलो
(2) डार्क एवेजर
(3) किलो वायरस
(4) फिलिप
(5) सी ब्रेन
(6) ब्लडी
(7) चेंज मुंगू एवं
(8) देसी वायरस
ये कुछ खतरनाक कम्प्यूटर वायरस है जो कम्प्यूटर को बहुत हानि पहुँचाते हैं |
इस पर अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ : https://hi.wikipedia.org/s/uup