कंप्यूटर में मेमोरी(स्मृति) की क्या इकाई होती है?

कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के डेटा को सहेजने और प्रोसेस करने के लिये मेमोरी(स्मृति) की आवश्यकता होती है।

कंप्यूटर में उपलब्ध विभ्भिन अवयवों की डेटा सहेजने और हस्तांतरण करने की अलग अलग क्षमता होती है, इन क्षमताओं को नापने और उल्लेख करने के लिए हमें कंप्यूटर मेमोरी इकाई की आवश्यकता होती है।

कंप्यूटर और उसी प्रकार के यंत्रों में मेमोरी को नापने के लिए निम्न इकाइयां उपलब्ध है:
1. बिट (b)- मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट, इसकी दो अवस्थाएं होती है – चालू और बंद
2. निबल – 4 बिट मिल कर एक निबल
3. बाइट (B)- 8 बिट मिल कर एक बाइट
4. किलोबाइट (KB) – 1024 बाइट
5. मेगाबाइट (MB) – 1024 किलोबाइट
6. गीगाबाइट (GB) – 1024 मेगाबाइट
7. टेराबाइट (TB) – 1024 गीगाबाइट
8. पेटाबाइट (PB) – 1024 टेराबाइट

image