स्कैनर (Scanner) क्या होता है?

स्कैनर (Scanner) क्या होता है?

  • यह इनपुट का एक ऐसा साधन है, जो किसी कागज या ऐसी ही किसी समतल सतह पर बनी या छपी सूचनाओं या चित्र को अंकिय डाटा में बदल कर कम्प्यूटर में भेज सकता है।
  • कम्प्यूटर में उस डाटा पर विभिन्न प्रकार की क्रियाएं की जा सकती है।
  • आज कल चार प्रकार के स्कैनर उपलब्ध है
    (A) हाथ से पकडने वाला ( Hand held)
    (B)  समतलीय (Flatbed)
    (C) त्रि-आयामी (3-Dimensional)
    (D) फिल्म स्कैनर (Film scanner)
  • किसी भी स्कैनर की क्षमता बिन्दु प्रति इंच में मापी जाती है।