मॉडम कार्ड क्या होता है ?

• इसका उपयोग कम्प्यूटर को World Wide Web (www) सेवा जो Internet कहलाती है, से टेलिफोन लाइन के माध्यम से, संयोजित करता है।
• मॉडम दो प्रकार के होते हैं –
1॰ इन्टर्नल मॉडम
2॰ एक्सटर्नल मॉडम
• इन्टर्नल मॉडम, PC के अंदर, इसके लिए उपलब्ध स्लॉट में लगाया जाता है।
• एक्सटर्नल मॉडम को कंप्यूटर के बाहर रखा जाता है।
•और एक आपूर्ति केबल तथा I/O संयोजक उससे जोड दिया जाता है।
• इसके साथ ही टेलिफोन लाइन भी मॉडल से जोड दी जाती है।