Ctrl + P कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किसलिए किया जाता है?

विंडोज कंप्यूटर में Ctrl और P को एक साथ (Ctrl + P) प्रयोग किसी भी फाइल या डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किया जाता है|

इसे दबाने के बात प्रिंट विंडो खुल जाती है, जहाँ आप अपने कंप्यूटर से जुड़े हुए प्रिंटर का चुनाव कर उस फाइल का प्रिंट यानि निकाल कर हार्ड कॉपी बना सकते है|

प्रिंट विकल्प

सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी किसे कहते है?

लेज़र प्रिंटर कैसे कार्य करता है?

इंकजेट प्रिंटर कैसे कार्य करता है?

नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है?