डाटा या डेटाबेस क्या होता है ?

क्‍या होता है डाटा या डेटाबेस

  • Data शब्‍द आपने हजारों बार सुना होगा, इसका Use कई जगह किया जाता है, आजतक कल तो कई Jobs में भी Data Entry Operator की Post भी होता है,
  • तो क्‍या होता है यह Data यह प्रश्‍न सभी दिमाग में कभी तो आया होगा तो आईये जानने की कोशिश करते है.
डाटा या डेटाबेस क्या होता है ?
  • Data असल में किसी भी सामग्री (Material)/आॅकडों को कह सकते हैं, जिसका Use किसी सूचना को तैयार करने में किया जा सके.
  • यह आकडें किसी भी रूप में हो सकते हैं, जैसे Photo, text, Statistics Group (सांख्यिकी समूह) आदि जिसने Use से आप किसी नतीजे पर पहुॅच सकें.
  • For example – अगर हमें किसी शहर के Educated unemployed लोगों की Information तैयार करनी हो तो हमें निम्‍न आंकडों अर्थात Data को इकठ्ठा करना होगा,
  •  1- नाम ,  2- पिता का नाम, 3- पता, 4- उम्र, 5- शैक्षिक योग्‍यता आदि.
  • जब पूरे श्‍ाहर को Data इकठ्ठा हो जायेगा तो उससे यह Information बडी आसानी से तैयार हो जायेगी।