कंप्यूटर मशीन भाषा के दो हिस्से कौनसे होते है?

 कमांड और ऑपरेंड 

मशीन कोड

  • इसे ओप-कोड और ऑपरेंड भी कहा जाता है (Operation code & Location code)
  • हर प्रोसेसर या प्रोसेसर परिवार के अपने मशीन कोड निर्देश सेट होते है|
  • ये निर्देश बिट्स के पैटर्न होते है कि भौतिक डिजाइन द्वारा मशीन के लिए अलग-अलग आदेशों के अनुरूप होते हैं|
  • मशीनी भाषा मे प्रत्येक निर्देश के दो भाग होते है- पहला क्रिया संकेत (Operation code अथवा Opcode) और दूसरा स्थिति संकेत (Location code अथवा Operand)। क्रिया संकेत कंप्यूटर को यह बताता जाता है कि क्या करना है और स्थिति संकेत यह बताता है कि आकडे कहां से प्राप्त करना है, कहां संग्रहीत करना है अथवा अन्य कोइ निर्देश जिसका की दक्षता से पालन किया जाना है।

कम्प्यूटर की एसेम्बली भाषा क्या होती है?

एसेम्बली भाषा

        कंप्यूटर सिर्फ मशीन भाषा में दिए निर्देशों को समझता है ( 0  और 1 ), लेकिन इस प्रकार की भाषा में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करना व्यवहारिक नहीं होता है, इसलिए मानव द्वारा आसानी से समझे जाने वाले अक्षरों पर आधारित कंप्यूटर भाषा का ईजाद किया गया, जिसे असेम्बली भाषा कहते है।
    • इसमें 0  और 1 के स्थान पर अन्य संकेतों का प्रयोग होता है, जैसे ADDITION के लिए ADD, SUBSCRIPTION के लिए SUB एवं JUMP के लिए JMP इत्याद|
    • मशीन भाषा की बजाय इस प्रकार की भाषा को सीखना और याद रखना आसान होता है|
    • अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें