एम् एस – एक्सेस किस प्रकार का सॉफ्टवेर पैकेज है?

एम् एस – एक्सेस “आर. डी. बी. एम्. एस. (RDBMS) सॉफ्टवेयर पैकेज है, यानि “रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम|

इसका तात्पर्य है कि एम् एस – एक्सेस में संगृहीत डाटा – रिलेशनल डेटाबेस के रूप में रहता है, सरल शब्दों में कहें तो डाटा टेबल के रूप में स्टोर रहता है और टेबल में डाटा पंक्ति(row) और स्तंभ(column) के प्रयोग से स्टोर किया जाता है|

एम् एस एक्सेल में SQR (x) क्या पता करता है?

दरअसल एम्. एस. एक्सेल में SQR नाम का कोई फार्मूला/फंक्शन नहीं होता|

यदि आप एक्सेल में SQR लिख कर फंक्शन खोजेंगे तो आप को निम्न फंक्शन मिलेंगे:

एम् एस एक्सेल

  • SQRT(x) – दी गयी संख्या का वर्गमूल करना
  • SQRTPI(x)   दी गयी संख्या के वर्गमूल को पाई से गुना करना