बी. आई. ओ. एस. (BIOS) का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर : Basic Input/Output System (बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम)

  • इसे System BIOS, ROM BIOS or PC BIOS के नाम से भी जाना जाता है|
  • इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल  कंप्यूटर बूट करने की प्रक्रिया के दौरान हार्डवेयर प्रारंभ करने के लिए किया जाता है|
  • यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को चालू करते समय रन होता है|
  • और यह ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य सॉफ्टवेयर के लिए रनटाइम सेवाएं प्रदान करता हैं|
  • इस पर अधिक जानकारी के लिए > यहाँ जाएँ 

सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी किसे कहते है?

हार्ड कॉपी सॉफ्ट कॉपी

सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी किसे कहते है, इनमें क्या अंतर है ?

सॉफ्ट कॉपी : किसी भी डॉक्यूमेंट की कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य डिजिटल यंत्र पर उपलब्ध फाइल को “सॉफ्ट कॉपी” कहते है|

हार्ड कॉपी : जब कंप्यूटर से किसी डॉक्यूमेंट फाइल को प्रिंटर के माध्यम से कागज़ के पन्नों पर छाप दिया जाता है, तो उसे “हार्ड कॉपी” कहते है|