माइक्रोकन्ट्रोलर (Microcontroller) क्या होता है ?

  • माइक्रोप्रोसेसर एक बहुपयोगी आई. सी. चिप है जो डिजिटल कम्प्यूटर में CPU के रूप में प्रयुक्त होती है |
  • ये कम्प्यूटर, मैगाबाइट ” मैमोरी ” को ‘एड्रैस’ कर सकते है | और 8,6 या 32 बिट्स डेटा को प्रचलित कर सकते हैं |
  • केवल CPU ही पूरा कम्प्यूटर नहीं है और इसे “मैमोरी” , ” मैमोरी-डिकोडर “, I/O युक्तियों एवं डिस्पले कन्ट्रोलर , टाइमर/ काउन्टर आदि की आवश्यकता होती है |
  • इस प्रकार कम्प्यूटर में प्रयुक्त हार्डवेयर युक्तियों की संख्या बढ जाती है |
  • इस कमी की पूर्ति के लिए माइक्रोकन्ट्रोलर विकसित किया गया है |
  • माइक्रोकन्ट्रोलर एक पूर्ण कम्प्यूटर चिप होता है |
  • इसका उपयोग एकल चिप (Single chip) के रूप में विशिष्ट कार्यो हेतु, छोटे डिजिटल कम्प्यूटर के अभिकल्पन (Designing) में किया जाता है |
  • 8051 एक माइक्रोकन्ट्रोलर चिप है जो 8 बिट गणितीय एवं एकल बिट बूलियन प्रचालन सम्पन्न कर सकती है |
  • माइक्रोकन्ट्रोलर चिप में मैमोरी तथा I/O युक्तियाँ भी निहित होती है |
  • इसके पिन , बहुविध (Multiple) कार्य करते है |

SMPS क्या होता है ?

  • कंप्यूटर को काम करने के लिए बिजली की जरुरत होती है।
  • जिसके लिए एक पावर युक्ति का प्रयोग करते है जिसको एसएमपीएस कहते हैं .
  • यह कंप्यूटर में उसके पार्ट्सो को उनकी जरूरत के हिशाब से पावर की supply देता है।
  • इसकेे अलावा कम्प्यूटर में कहीं पर शॉर्ट सर्किट या कम्प्यूटर के ओवरलोड होने पर बंद होकर कम्प्यूटर की रक्षा भी करता है।
  •  कम्प्यूटर को सप्लाई Software के द्वारा बन्द (Shut-Down) भी किया जा सकता है।