कंप्यूटर के चार प्रकार कौन कौन से है?

कंप्यूटर मुख्यतः चार प्रकार के होते है?

  1. सुपर कंप्यूटर (Super Computer)
  2. मेनफ़्रेम कंप्यूटर (Mainframe Computer)
  3. मिनी कंप्यूटर (Mini Computer)
  4. माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer )

सुपर कंप्यूटर – सबसे शक्तिशाली, सिर्फ बड़े और सरकारी संस्थानों में की प्रयोग होते है| 

मेनफ़्रेम कंप्यूटर  सुपर कंप्यूटर जितने शक्तिशाली तो नहीं परन्तु बड़े व्यापारिक संस्थानों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले इन कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता काफी अधिक होती है| इन्हें बड़े वातानुकूलित कमरों में रखा जाता है और बड़े बड़े इनफार्मेशन सिस्टम द्वारा प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग किया जाता है|

मिनी कंप्यूटर – सामान्य व्यक्तिगत कंप्यूटर से क्षमता और आकार में बड़े इन कंप्यूटर का कंपनियों और कई संस्थानों में विशेष कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है| 

माइक्रो कंप्यूटर – सबसे अधिक प्रयोग में आने वाले पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, डिजिटल सहायक उपकरण इत्यादि सभी इस श्रेणी में आते है| इनकी प्रोसेसिंग क्षमता और आकार अन्य सभी प्रकार के कंप्यूटर से कम होती है|

कंप्यूटर में मेमोरी(स्मृति) की क्या इकाई होती है?

कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के डेटा को सहेजने और प्रोसेस करने के लिये मेमोरी(स्मृति) की आवश्यकता होती है।

कंप्यूटर में उपलब्ध विभ्भिन अवयवों की डेटा सहेजने और हस्तांतरण करने की अलग अलग क्षमता होती है, इन क्षमताओं को नापने और उल्लेख करने के लिए हमें कंप्यूटर मेमोरी इकाई की आवश्यकता होती है।

कंप्यूटर और उसी प्रकार के यंत्रों में मेमोरी को नापने के लिए निम्न इकाइयां उपलब्ध है:
1. बिट (b)- मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट, इसकी दो अवस्थाएं होती है – चालू और बंद
2. निबल – 4 बिट मिल कर एक निबल
3. बाइट (B)- 8 बिट मिल कर एक बाइट
4. किलोबाइट (KB) – 1024 बाइट
5. मेगाबाइट (MB) – 1024 किलोबाइट
6. गीगाबाइट (GB) – 1024 मेगाबाइट
7. टेराबाइट (TB) – 1024 गीगाबाइट
8. पेटाबाइट (PB) – 1024 टेराबाइट

image