वायरलेस(बेतार) क्रांति किसे कहते है?

हमारे आसपास बिना तार के वायरलेस तरीके से काम करने वाले कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य यंत्रों का उपयोग बड़े व्यापक पैमाने पर होने लगा है, इसे “वायरलेस क्रांति” कहा जाता है|

आज हर गाँव, गाली, शहर में सभी आय वर्ग के लोग मोबाइल पर 2G, 3G, 4G व मुफ्त वाई.फाई सेवाओं के माध्यम से बिना किसी तार के (वायरलेस) इंटरनेट से जुड़ रहे है|

कंप्यूटर में RAM (रेम) का पूरा नाम क्या है?

RAM – रैंडम एक्सेस मेमोरी ( Random Access Memory)

  • यह कंप्यूटर में किसी भी कंप्यूटर प्रोग्राम के कार्य करने के दौरान डाटा भण्डारण के काम आती है|
  • यह कंप्यूटर के अन्य स्टोरेज जैसे हार्ड डिस्क, सी.डी. इत्यादि से तीव्र गति से डाटा का आदान-प्रदान करती है|
  • यह कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य कंप्यूटिंग यंत्रों में लगाई जाती है|

अधिक जानकारी के लिए – यहाँ जाएँ