Memory Structure (मेमोरी संरचना)

Memory Structure (मेमोरी संरचना)
परिचय:

  • मैमोरी एक डेटा संग्रहण इकाई है जो डेटा, निर्देशों आदि को सामान्यतः बाइनरी रूप में संग्रहित करती है।
  • कम्प्यूटर में इनपुट युक्तियों के माध्यम से प्रविष्ट किया गया डेटा तथा निर्देशों को वास्तविक संसाधन (Processing) से पूर्व संग्रहित करना आवश्यक होता है।
  • इसी प्रकार माध्यमिक परिणामों को, आगे किये जाने वाले संसाधन हेतु, संग्रहित करना आवश्यक होता है।
  • कंप्यूटर द्वारा तैयार किये गये अन्तिम परिणामों को भी किसी आउट-पुट युक्ति को प्रदान करने से पूर्व संग्रहित करना आवश्यक होता है।

Memory Bank मैमोरी बैंक

Memory Bank मैमोरी बैंक

  • जब किसी कम्प्यूटर में विशाल संख्या में मैमोरी माड्यूल्स स्थापित की जाती है तो वे मैमोरी बैंक स्थापित करती हैं।
  • उदाहरणार्थ, यदि किसी PC में 64 MB क्षमता की 4 DIMMs स्थापित की जाती हैं तो मैमोरी बैंक की कुल डेटा भण्डारण क्षमता 64*4=256 MB होती है।
  • मेनफ्रेम कम्प्यूटर तथा सुपर कम्प्यूटर में सैकड़ों व हजारों गुना बड़ा मैमोरी बैंक हो सकता है।