निम्नलिखित प्रकार के चेनलों मे से कोनसा अपेक्षाकृत डाटा को धीरे भेजता है

1 व्हिद्बेंड चेनल (Wideband Channel)

2 वॉइसबैंड चेनल ( Voiceband Channel )

3 नेरोबैंड चेनल ( Narrowband Channel)

4 ब्रोडबंड चेनल ( Broadband Channel )

 

ans…(3) नैरोबैंड  चेंनेल

इंटरनेट में डाटा ट्रान्सफर में कौनसी स्विचिंग का प्रयोग होता है?

उत्तर : Packet switching ( पैकेट स्विचिंग )

 

  • पैकेट स्विचिंग एक ऐसी डिजिटल नेटवर्किंग संचार विधि है, जिसमे
    • प्रेषित किये गए डाटा को उपयुक्त आकार के ब्लॉक के समूह में बाँट कर भेजा जाता है, जिसे ‘पैकेट’ कहते है|
    • फिर इन डाटा को ऐसे संचार माध्यम से भेजा जाता है जो एक साथ कई संचार सत्र द्वारा साझा किया जा रहा होता है|
  • पैकेट स्विचिंग से नेटवर्क दक्षता और मजबूती बढ़ जाती है और कई अनुप्रयोगों द्वारा एक ही नेटवर्क पर संचालन के तकनीकी अभिसरण को सक्षम बनाता है|
  • यहाँ, एक पैकेट एक हैडर और पेलोड से बना होता है|
  • हैडर की सूचना नेटवर्किंग हार्डवेयर द्वारा पैकेट को गंतव्य तक निर्देशित करने के लिए उपयोग की जाती है, वहीँ पेलोड अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर के द्वारा प्रयोग किया जाता है|

पैकेट स्विचिंग का एक सरल परिभाषा है:

रूटिंग और संबोधित पैकेट के माध्यम से डेटा के हस्तांतरण, जिससे की कोई संचार मार्ग सिर्फ पैकेट के ट्रान्सफर के दौरान ही भरा हुआ रहे और संचरण के पूरा होने पर चैनल अन्य यातायात के हस्तांतरण के लिए उपलब्ध कराया जा सके|