बातचीत (chatting) क्या होती है ?

बातचीत (chatting)

  • इंटरनेट से जुड़े किसी कम्प्युटर पर कार्य कर रहे व्यक्ति द्वारा ऐसे ही किसी दूसरे कम्प्युटर पर कार्य कर रहे व्यक्ति के साथ बातचीत की जा सकती है।
  • इस सुविधा को ही चैटिंग कहा जाता है।
  • इसमें दोनों व्यक्ति एक ही समय एक ही वेब साइट पर लाग इन करते हैं
  • और अपने सन्देश अपने अपने कम्प्युटर पर टाईप करते हैं, जो दूसरे कम्प्युटर पर भी दिखाई पड़ता है।
  • इसी का सुधरा हुआ रूप वायस मेल (voice mail) होता है, जिसमें माइक तथा स्पीकर द्वारा दूर दूर बैठे
  • दो व्यक्ति इस प्रकार बात कर लेते हैं, जैसे टेलिफोन पर कर रहे हो।

लॉजिकल ऑपरेशन (Logical operation) है ?

निम्न मे से कौन से लॉजिकल ऑपरेशन (Logical operation) है ?

(A)  +, -, *, /
(B)  >, <, =
(C)  #, $, %
(D)  उपरोक्त सभी

Answer is (B)

>, <, = is a logical operations.