कंप्यूटर के मुख्य भाग कौन कौन से होते है?

कंप्यूटर अपने आप में एक साथ काम कर रहे कई भागों की प्रणाली है, इसके मुख्य भाग निम्न है:

  1. सिस्टम इकाई (system unit)
  2. इनपुट आउटपुट डिवाइस (input output devices)
  3. भण्डारण इकाई (storage unit)
  4. संचार (communication)

सिस्टम इकाई ( system unit) – इसे ‘सिस्टम कैबिनेट’ भी कहा जाता है, कंप्यूटर के मुख्य भाग इसके अन्दर लगे हुए होते है, जैसे प्रोसेसर, रेम, मदरबोर्ड इत्यादि

इनपुट आउटपुट डिवाइस (input output device) – कंप्यूटर के प्रयोगकर्ता से इनपुट लेने और उसे आउटपुट दिखाने के लिए प्रयोग होने वाले यंत्र इस श्रेणी में आते है, जैसे कीबोर्ड, माउस, टचपेड, स्कैनर, मॉनिटर, प्रिंटर इत्यादि

भण्डारण इकाई (storage unit) – कंप्यूटर के साथ जुडी वह मेमोरी इकाई जिसमे कंप्यूटर का सभी डाटा सहेज कर रखा जाता है, जैसे हार्ड डिस्क, सी.डी., फ्लोपी डिस्क, पेन ड्राइव, बाहरी हार्ड डिस्क, डी.वी.डी. इत्यादि

संचार –  किसी कंप्यूटर को अन्य कंप्यूटर और इंटरनेट से जोड़ने के लिए प्रयोग में आने वाले यंत्र इस श्रेणी में आते है, जैसे मॉडेम, वाई फाई रिसीवर इत्यादि

सामान्य उद्देश्य और विशेष उद्देश्य सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है?

कंप्यूटर प्रयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग किये जाने वाले एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है

  1. सामान्य उद्देश्य (general purpose software)
  2. विशेष उद्देश्य (special purpose software)

उन सॉफ्टवेयर को “सामान्य उद्देश्य सॉफ्टवेयर” या बेसिक एप्लीकेशन कहा जाता है जिनका उपयोग कंप्यूटर प्रयोग करने वाले सभी प्रकार के लोगों द्वारा किया जाता है, जैसे नोटपैड, वर्ड डॉक्यूमेंट, मीडिया प्लेयर, इंटरनेट ब्राउज़र इत्यादि

विशेष उद्देश्य सॉफ्टवेयर” या एडवांस एप्लीकेशन उन सॉफ्टवेयर को कहा जाता है, जिनका उपयोग कुछ विशेष प्रकार के कार्यों को संपन्न करने के लिए विशिष्ट कौशल वाले लोगों द्वारा ही किया जाता है, जैसे वेब डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर, ग्राफ़िक्स डिजाइन सॉफ्टवेयर इत्यादि