कंप्यूटर फाइल कितने प्रकार की होती है?

आपने कंप्यूटर में सामान्यतः डॉक्यूमेंट, mp3, ऑडियो, विडियो, एक्सेल शीट, फोटो, नोटपैड इत्यादि प्रकार की फाइल देखी होंगी|

कंप्यूटर में अनगिनत प्रकार के फाइल फॉर्मेट हो सकते है और यह निश्चित कर पाना आसान नहीं है कि कंप्यूटर में कितने प्रकार की फाइल होती है|

>> जानिए कंप्यूटर की विभिन्न फाइल फ़ॉर्मेट के बारे में

कई बार हमें अपने कंप्यूटर पर फाइलों के साथ उनका फ़ॉर्मेट नजर नहीं आता, क्यों कि विंडोज़ एक्सप्लोरर की सेटिंग में फ़ॉर्मेट छुपाने  का विकल्प चुना हुआ होता है|

कैसे फाइल फ़ॉर्मेट दिखाने के विकल्प को सक्रिय करें?

  1. कंप्यूटर पर विंडोज़ एक्सप्लोरर में टॉप रिबन मेनू पर View टैब में जाएँ
  2. “File name extensions”  के चेक बॉक्स को चुन लें

  3. इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की सभी फाइलों के साथ उनके फ़ॉर्मेट (एक्सटेंशन) नजर आने लगेगा|

आप कंप्यूटर पर पाए जाने वाले अत्यधिक फाइल फॉर्मेट की सूची निम्न वेब पृष्ठ पर देख सकते है:

http://www.ace.net.nz/tech/TechFileFormat.html

कंप्यूटर के मुख्य भाग कौन कौन से होते है?

कंप्यूटर अपने आप में एक साथ काम कर रहे कई भागों की प्रणाली है, इसके मुख्य भाग निम्न है:

  1. सिस्टम इकाई (system unit)
  2. इनपुट आउटपुट डिवाइस (input output devices)
  3. भण्डारण इकाई (storage unit)
  4. संचार (communication)

सिस्टम इकाई ( system unit) – इसे ‘सिस्टम कैबिनेट’ भी कहा जाता है, कंप्यूटर के मुख्य भाग इसके अन्दर लगे हुए होते है, जैसे प्रोसेसर, रेम, मदरबोर्ड इत्यादि

इनपुट आउटपुट डिवाइस (input output device) – कंप्यूटर के प्रयोगकर्ता से इनपुट लेने और उसे आउटपुट दिखाने के लिए प्रयोग होने वाले यंत्र इस श्रेणी में आते है, जैसे कीबोर्ड, माउस, टचपेड, स्कैनर, मॉनिटर, प्रिंटर इत्यादि

भण्डारण इकाई (storage unit) – कंप्यूटर के साथ जुडी वह मेमोरी इकाई जिसमे कंप्यूटर का सभी डाटा सहेज कर रखा जाता है, जैसे हार्ड डिस्क, सी.डी., फ्लोपी डिस्क, पेन ड्राइव, बाहरी हार्ड डिस्क, डी.वी.डी. इत्यादि

संचार –  किसी कंप्यूटर को अन्य कंप्यूटर और इंटरनेट से जोड़ने के लिए प्रयोग में आने वाले यंत्र इस श्रेणी में आते है, जैसे मॉडेम, वाई फाई रिसीवर इत्यादि