कंप्यूटर में मेमोरी(स्मृति) की क्या इकाई होती है?

कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के डेटा को सहेजने और प्रोसेस करने के लिये मेमोरी(स्मृति) की आवश्यकता होती है।

कंप्यूटर में उपलब्ध विभ्भिन अवयवों की डेटा सहेजने और हस्तांतरण करने की अलग अलग क्षमता होती है, इन क्षमताओं को नापने और उल्लेख करने के लिए हमें कंप्यूटर मेमोरी इकाई की आवश्यकता होती है।

कंप्यूटर और उसी प्रकार के यंत्रों में मेमोरी को नापने के लिए निम्न इकाइयां उपलब्ध है:
1. बिट (b)- मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट, इसकी दो अवस्थाएं होती है – चालू और बंद
2. निबल – 4 बिट मिल कर एक निबल
3. बाइट (B)- 8 बिट मिल कर एक बाइट
4. किलोबाइट (KB) – 1024 बाइट
5. मेगाबाइट (MB) – 1024 किलोबाइट
6. गीगाबाइट (GB) – 1024 मेगाबाइट
7. टेराबाइट (TB) – 1024 गीगाबाइट
8. पेटाबाइट (PB) – 1024 टेराबाइट

image

डिवाइस ड्राईवर का कंप्यूटर में क्या कार्य है?

कंप्यूटर अलग अलग हार्डवेयर भागों से मिल कर बनता है, जिसमें मेमोरी, इनपुट साधन, आउटपुट साधन शामिल होते है|

सभी प्रकार के इनपुट और आउटपुट साधनों को कंप्यूटर के मुख्य सिस्टम से जोड़ने और उनके बीच के संचार को संचालित करने का कार्य “डिवाइस ड्राईवर’ करते है|

डिवाइस ड्राईवर सिस्टम सॉफ्टवेयर की श्रेणी में आते है, ये कंप्यूटर से जुड़ने वाले सभी प्रकार के डिवाइस के लिए आवश्यक होते है|

उदाहरण : आपके कंप्यूटर से जुड़े ऑडियो सिस्टम के सुचारू रूप से काम करने के लिए कंप्यूटर पर उसका डिवाइस ड्राईवर इनस्टॉल होना आवश्यक है|